10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लैकबेरी को खरीदेगा फायरफैक्स

टोरंटो : नोकिया के बाद ब्लैकबेरी भी बिकने को तैयार है. ब्लैकबेरी के सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड के नेतृत्व में कंपनियों का एक दल 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 300 अरब रूपए में ब्लैकबेरी को खरीद सकता है.ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स है, जिसके पास 10 फीसदी […]

टोरंटो : नोकिया के बाद ब्लैकबेरी भी बिकने को तैयार है. ब्लैकबेरी के सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड के नेतृत्व में कंपनियों का एक दल 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 300 अरब रूपए में ब्लैकबेरी को खरीद सकता है.ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स है, जिसके पास 10 फीसदी शेयर हैं. फेयरफैक्स फाइनैंशल होल्डिंग्स के सीईओ भारतीय मूल के प्रेम वत्स हैं. फेयरफैक्स की अगुआई कंपनियों के एक ग्रुप ने हर शेयर के लिए 9 डॉलर की पेशकश की है.

ब्लैकबेरी ने कहा है कि वह फेयरफैक्स से बातचीत जारी रखेगी लेकिन दूसरे विकल्पों के लिए भी रास्ता खुला है. सारी जानकारी मिलने के बाद 4 नवंबर को इस बारे में ऐलान होने की उम्मीद है.उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंपनी ने घाटा कम करने के लिए साढ़े चार हज़ार नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी. जानकारों का कहना है कि ब्लैकबेरी का हार्डवेयर बिजनेस कुछ खास नहीं है, लेकिन कंपनी के पास कुछ पेटेंट हैं. वायरलेस टेक्नोलॉजी का पेटेंट इनमें से एक है जो हाल के वर्षों में खासा उपयोगी साबित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें