लखनउ : गौतमबुद्धनगर की तत्कालीन उपजिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल का निलम्बन वापस होने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय जांच भी खत्म कर दी गयी है.एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया अब राज्य सरकार ने दुर्गाशक्ति नागपाल का निलम्बन वापस ले लिया है. लिहाजा, अब उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहने का भी कोई औचित्य नहीं है. अपने पति अभिषेक सिंह के साथ पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने गयीं दुर्गाशक्ति का निलम्बन अगले ही दिन वापस ले लिया गया था.
इलाके में खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति को गत 27 जुलाई को गौतमबुद्धनगर के कादलपुर गांव में एक निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार को गिराने के आरोप में निलम्बित कर दिया गया था.