जमशेदपुर: अल्पसंख्यक स्कूल का दर्जा प्राप्त लोयोला स्कूल में प्रबंधन ने इस बार गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए 20 सीटें आरक्षित की है.
बीपीएल बच्चों को प्रबंधन इस बार सशर्त एडमिशन देगा. ऐसे बच्चों तमाम फीस देने होंगे जो सामान्य श्रेणी के बच्चों को देने पड़ते हैं. स्कूल के फादर सबेस्टियन ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बीपीएल बच्चों को पढ़ने के लिए फीस जरूर देना पड़ेगा.