जमशेदपुर: न्यू बारीडीह स्थित जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में नर्सरी में दाखिले के लिए सोमवार को फॉर्म मिला. सुबह 8 बजे से12 बजे तक फॉर्म देने की समय सीमा तय की गयी थी. पहले दिन करीब 800 फॉर्म बांटे गये. मंगलवार और बुधवार को भी स्कूल में फॉर्म मिलेगा.
जेपीएस में 200 रुपये में फॉर्म बेचे गये. इधर, बेल्डीह चर्च स्कूल में भी सोमवार को फॉर्म दिया गया. बीपीएल बच्चों के लिए भी फॉर्म देने की व्यवस्था भी की गयी थी. बेल्डीह चर्च स्कूल में पहले दिन करीब 650 फॉर्म दिये गये.