पटना: बिजलीकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले की जांच राजस्व पर्षद के अध्यक्ष करेंगे. सरकार के प्रस्ताव पर बिजली कर्मचारी यूनियन ने सहमति दे दी है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के साथ हुई तीन दौर की वार्ता के बाद सोमवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव संदीप पौंड्रिक व यूनियन नेताओं के बीच करार हो गया. पहले यह करार शनिवार को होना था.
प्रबंधन व यूनियन के बीच कुछ बिंदुओं पर मतभेद के कारण सोमवार को करार हुआ. पेसा के महासचिव सह संयुक्त मोरचा के प्रवक्ता अश्विनी कुमार ने कहा कि 16, 18 व 20 सितंबर को मंत्री के साथ हुई वार्ता को ही लिखित दस्तावेज का रूप दिया गया है.
इस समझौते के बाद 25 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए मोरचा प्रयास करेगा. कर्मचारी व प्रबंधन के बीच समन्वय कायम किया जायेगा.