17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मुझे पटना में ज्ञान प्राप्त हुआ

।। संजय मिश्र ।। (पंचायतनामा) बुद्ध को भले ही ज्ञान गया में प्राप्त हुआ हो, पर मुझे पटना में मिला. चंद दिनों पहले. इसके बाद से मेरी धारणाएं बदल गयीं. अब मैं कचरा–पेटी में कचरा न फेंकनेवालों को महान और कभी–कभार ही कचरा उठाने वाले नगर निगम को उससे भी महान मानने लगा हूं. दरअसल, […]

।। संजय मिश्र ।।

(पंचायतनामा)

बुद्ध को भले ही ज्ञान गया में प्राप्त हुआ हो, पर मुझे पटना में मिला. चंद दिनों पहले. इसके बाद से मेरी धारणाएं बदल गयीं. अब मैं कचरापेटी में कचरा फेंकनेवालों को महान और कभीकभार ही कचरा उठाने वाले नगर निगम को उससे भी महान मानने लगा हूं.

दरअसल, मेरे ज्ञानचक्षु एक घटना या कहें दुर्घटना ने खोले. घटना से दो दिन पहले ही मैंने अनंत चतुर्दशी की कथा सुनी थी, उसी से यह प्रेरणा मिली कि जो ज्ञान मैंने पाया है, उसे आपको भी बड़ी श्रद्धा से बताऊं, वरना अगला जन्म कीड़े के रूप में होगा.

तो अगला जन्म सुधारने के लोभ में आपको यह कथा सुना रहा हूं.. मित्रो, भगवान विश्वकर्मा की कृपा से हर साल 17 सितंबर को मिलनेवाली छुट्टी मना कर 18 की सुबहसुबह पटना पहुंचा. यहां एक अखबार की सुर्खी थीहाइकोर्ट ने नगर निगम को गंदगी के लिए फटकार लगायी.

एक अन्य अखबार ने लिखा थानगर निगम वाले नहीं सुधरेंगे. पढ़ कर मैंने भी मन ही मन नगर निगम वालों को गरियाया. दफ्तर पहुंचा, तो साथियों से कहानगर निगम के निकम्मेपन पर सीरीज में स्टोरी छापो. लेकिन अगले ही दिन मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ कि दिमाग में छायी अज्ञान की सारी धुंध छंट गयी. साथ ही नगर निगम की काहिली का मुरीद हो गया.

हुआ यूं कि मैं सुबह टहलने के लिए अपने साथियों के साथ गांधी मैदान की ओर निकला था. लेकिन इससे ठीक पहले सड़क पर, एक भड़की हुई गोमाता ने मुझे पीछे से जोरदार टक्कर मारी. भला हो नगर निगम का, जिसकी कृपा से सड़क के किनारे कचरे का ढेर पड़ा था. मैं उछल कर उसी ढेर पर गिरा.

सड़क पर गिरा होता, तो हड्डीपसली एक हो जाती. अस्पताल के दर्शन होते ही, तीनचार महीने बिस्तर पर बीतते. कचरे का ढेर मेरे लिए डनलप बन गया. थोड़ीबहुत चोट लगी. टहलना छोड़ रामराम करते सीधे गेस्ट हाउस लौटा. रास्ते में साथियों ने कहा, गाय खुली घूम रही थी, इसलिए नगर निगम पर मुकदमा करना चाहिए. मैं समझ गया कि ये नादान हैं.

निगमवाले जानते हैं कि सहअस्तित्व का जमाना है. सड़क पर गायसांड़, कुत्ते सुअरों का भी उतना ही हक है, जितना हम मनुष्यों का, इसलिए वे उनके खानेपीने का सामान सड़क से नहीं उठाते. रही बात भड़कने की, तो जब सड़क पर इनसान भड़क सकते हैं, तो जानवरों को यह हक क्यों नहीं? और हम जैसे मनुष्यों की सेफ्टी के लिए ही तो निगमवालों ने कचरे का ढेर छोड़ा हुआ है. इसका एक और फायदा है.

जैसे किसी के घर का लैंडमार्क कुछ यूं हो सकता हैकचरे के ढेर के बायें से तीसरा मकान. अगर निगम हरकत में जाये, तो शहर के सारे लैंडमार्क खत्म हो जायेंगे और पता ढूंढ़नेवालों का तेल निकल जायेगा. अब मेरे दोस्तों की सुनिए. मैं उन्हें घटना की खबर देता हूं, तो हमदर्दी जताने की जगह वे हंसने लगते हैं और मुफ्त की सलाह देते हैंयार लाल टीशर्ट पहन कर मत निकला करो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें