टंडवा : कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत मंदेर गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बन रहे जलमीनार का काम ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
ग्रामीणों ने मुखिया सरोज देवी के नेतृत्व में कार्य का विरोध करते हुए बंद करा दिया. जलमीनार लगभग 25 लाख की लागत से पेयजल आपूर्ति को लेकर बनायी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जलमीनार में बुनियाद से लेकर पीलर तक का निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है एवं विभाग द्वारा दिये गये प्राक्कलन की अनदेखी करते हुए कार्य किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहा कि जलमीनार की बुनियाद मात्र चार फीट है तथा चिमनी भट्टा की जगह बांग्ला भट्टा का ईंटा प्रयोग किया जा रहा है. मुखिया सरोज देवी एवं ग्रामीणों ने घटिया निर्माण को लेकर उपायुक्त से मामले की जांच की मांग की है. विरोध करनेवालों में राजेंद्र उरांव, तारा उरांव, किशुन उरांव, शैलेंद्र उरांव, दिनेश, बासुदेव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थ़े.