कोडरमा बाजार : स्थानीय क्षत्रिय धर्मशाला में नगर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गुतुल कुमार सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें. जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव ने कहा कि देशवासी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
रमेश हर्षधर ने संगठन की मजबूती व सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाने की बात कही. इस मौके प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनाथ सिंह, विजय साव, राजेश सिंह, नितेश चंद्रवंशी, सुरेश यादव, पवन पांडेय, अमित सहाना, नीलू कुमार, राजू सिंह, विजय सिंह, विजय निषाद, जूही दास गुप्ता, दयानंद सिंह आदि मौजूद थे.