रांची: अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शाहिद अख्तर ने सोमवार को विभिन्न विभागों द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जारी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने इसलाम नगर में अतिक्रमण के दौरान बेघर हुए लोगों को अविलंब बसाने का निर्देश दिया. नगर निगम से इस संबंध में दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी. पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से पूछा कि रांची जिले में अब तक कितने चापानल लगाये गये हैं.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि रांची जिले में 26 हजार चापानल हैं, जो पंचायत एवं गांव में लगाये गये हैं. उन्होंने निर्देश दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मामलों को सही तरीके से निपटाया जाये. नगर निगम के अधिकारियों से अल्पसंख्यक मुहल्लों में साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए भी कहा.
बैठक में मौलाना असगर मिस्सवाही, सामुएल गुड़िया, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं उप विकास आयुक्त संत कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता (नक्सल) शैलेंद्र कुमार लाल,उप प्रशासक नगर निगम, अमित कुमार अनुमंडल पदाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.