14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी में हॉस्टल छात्रों व बीएमपी जवानों में भिड़ंत

मुजफ्फरपुर.एमआइटी कैंपस में सोमवार की देर शाम हॉस्टल के छात्रों व बीएमपी के जवानों की भिड़ंत हुई. पहले 50-60 की संख्या में छात्रों ने कैंपस स्थित बीएमपी कैंप पर हमला कर तीन जवानों की पिटाई की. जवाब में जवानों ने भी छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान बीएमपी के तीन जवान पप्पू कुमार, अमित प्रधान […]

मुजफ्फरपुर.एमआइटी कैंपस में सोमवार की देर शाम हॉस्टल के छात्रों व बीएमपी के जवानों की भिड़ंत हुई. पहले 50-60 की संख्या में छात्रों ने कैंपस स्थित बीएमपी कैंप पर हमला कर तीन जवानों की पिटाई की. जवाब में जवानों ने भी छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान बीएमपी के तीन जवान पप्पू कुमार, अमित प्रधान व मन्नु बहादुर को चोटें आयी. सूचना पाकर नगर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व ब्रrापुरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. नगर डीएसपी के काफी समझाने के बाद बीएमपी जवान शांत हुए व गंभीर रूप से घायल अमित प्रधान व मन्नु बहादुर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराने को तैयार हुए. घटना में हॉस्टल के तीन छात्रों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि उनकी पहचान नहीं हो सकी है.

जानकारी के अनुसार शाम सवा सात बजे बीएमपी जवानों की कैंप में गिनती हो रही थी. इस दौरान 50-60 की संख्या में एमआइटी हॉस्टल नंबर एक के छात्र हॉकी स्टिक, विकेट व डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने कैंप के बाहरी परिसर में स्थित चापाकल पर स्नान कर रहे एक जवान को अपना निशाना बनाया व उसकी जम कर पिटाई की. बाद में वे कैंप में पहुंच कर जवानों पर हमला कर दिया. कैंप पर रोड़े व पत्थर बरसाये. विरोध में कैंप में मौजूद सभी जवानों ने छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वे सभी छात्रों का हॉस्टल नंबर एक तक खदेड़ दिया. प्रभारी प्राचार्य पीसी गुप्ता के अनुसार जवानों ने इस दौरान हॉस्टल पर रोड़े-पत्थर भी बरसाये. मामले को लेकर ब्रrापुरा पुलिस ने हॉस्टल नंबर एक के आधा दर्जन छात्रों को चिह्न्ति किया है.

आज वापस लौटेंगे जवान

जिले के विभिन्न थानों, खासकर पश्चिम दियारा क्षेत्र में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में शामिल होने के लिए विभिन्न थानों के जवानों को अस्थायी तौर पर एमआइटी कैंपस में ठहराया गया है. सार्जेट मेजर बीके मिश्र ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान का यह चरण फिलहाल समाप्त हो चुका है. ऐसे कैंपस में मौजूद सभी जवान मंगलवार को कैंप के लिए रवाना हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें