फरक्का : सूती थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में निकटवर्ती बांग्लादेश में मवेशी ले जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो गुटों के बीच बमबाजी हुई. बमबाजी में शेख महलदार व बसीम अख्तर गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घटना सोमवार को पूर्वाह्न् दस बजे घटी. इस घटना में दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जख्मी का इलाज जंगीपुर अस्पताल में किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों गुट के लोग फरार हो गये. उक्त घटना को लेकर इमाम बाजार में तनाव व्याप्त है.