अब रिक्शा चालक भी मांगों को लेकर आंदोलन पर
साहिबंगज : ठेला चालक संघ के बाद अब रिक्शा चालक संघ भी आंदोलन पर उतर आये हैं. रिक्शा चालक संघ की ओर से सोमवार को ‘घेरा डालो डेरा डालो’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
इसके तहत संघ द्वारा नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. संघ के सदस्य डाक बंदोबस्ती व्यवस्था समाप्त करने, लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग कर रहे थे. धरना का नेतृत्व अध्यक्ष दारा पासवान व महासचिव रामजी सिंह कर रहे थे.