सीवान . बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर चटकी लाठियाें में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पर लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोडर गांव में बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. गांव निवासी गौतम प्रसाद, जो राज मिस्त्री का कार्य करते हैं, उनके घर आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे व हथियार लेकर उमड़ पड़े. अभी गौतम कुछ समझ पाते इतने एक ने चाकू निकाल उनके शरीर में घोप दिया. इस घटना में गौतम गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गौतम के परिजन आक्रोशित हो गये और हमला करने आये जगरनाथ को पकड़ लिया. उन्होंने जगरनाथ की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना में जगरनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उन्हें भी स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग घर छोड़ फरार हो गये हैं. एक पक्ष गौतम प्रसाद के पुत्र महेश कुमार के आवेदन पर पुलिस ने जगरनाथ, रुदल प्रसाद सहित छह लोगों को नामजद किया है, वहीं जगरनाथ महतो के नाती इंदर कुमार के आवेदन पर मृतक गौतम प्रसाद, मिश्री प्रसाद, मिलन प्रसाद सहित 15 लोगों को नामजद किया गया है.