पीड़ितों ने राहत सामग्री के लिए जाम की सड़क
आरा. राहत सामग्री की मांग को लेकर बाढ़पीड़ितों ने रामपुर मिलकी गांव के समीप आरा- बक्सर मुख्य पथ को जाम कर विरोध जताया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री, फसल क्षतिपूर्ति सहित कई मांगों को लेकर रामपुर मिल्की गांव के समीप सोमवार को आरा- बक्सर मुख्य पथ को घंटों जाम रखा. इस दौरान प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना था कि राहत सामग्री का वितरण ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है और लाभुकों को इससे वंचित रखा जा रहा है. वहीं जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जाम रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडलाधिकारी माधव कुमार सिंह, उदवंतनगर के बीडीओ मदन नारायण सिंह, सीओ जनार्दन प्रसाद सिंह के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
आरा-सलेमपुर मार्ग पर आवागमन किया ठप
महुली गांव के बाढ़पीडितों ने राहत सामग्री में धांधली के खिलाफ आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया.सभी वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार बाढ़ राहत में खाद्यान्न वितरण में अनाज कम देने से नाराज महुली गांव के लोगों ने आरा-सलेमपुर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध जताया. जाम स्थल पर भाकपा माले द्वारा एक सभा की गयी. माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि बाढ़ राहत में राज्य सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि राशन एवं पैसे की लूट कर रहे हैं. वास्तविक लाभुकों तक नहीं मिल पा रहा है. मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन एव भू अजर्न पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटा. गरजू पासवान, राम चंद्र पासवान, सर्वानंद पंडित उपस्थित थे.