संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘राम लीला’ विवादों में घिरती नजर आ रही है. शिवसेना ने मांग की है कि इस फिल्म को प्रतिबंधित किया जाए.जयपुर की अधीनस्थ अदालत ने 15 नवम्बर को रिलीज होने वाली एक फिल्म के दृश्य से धार्मिक भावना आहत होने के मामले में यह आदेश दिया है.
श्याम नगर थाने को मुंबई स्थित प्रोडक्शन कंपनी ईरोज इंटरनेशनल और भंसाली प्रोडक्शंस, निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली, निर्माता किशोर लुल्ला, अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या-4 ने निर्माण नगर निवासी आरबी यादव और बीआर जाखड़ के परिवाद पर यह कार्यवाही की. अधिवक्ता पवन शर्मा के जरिए दायर इस परिवाद में कहा है कि गोलियों की रासलीला-रामलीला फिल्म का 16 सितम्बर को एक समाचार पत्र में विज्ञापन छपा था, उसमें दिखाया दृश्य अश्लील और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था.
शिकायत के अनुसार यू ट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर देखा तो शर्मसार होना पड़ा, फिल्म में इस्तेमाल रासलीला और रामलीला शब्द धार्मिक आस्था से जुड़े हैं ऐसे में दृश्य अश्लील होने से धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने पर यह परिवाद पेश किया गया है.