बोकारो : बहला–फुसला कर बालिका के अपहरण करने के मामले में बीएस सिटी पुलिस ने छापेमारी कर बालिका व युवक को बरामद कर लिया. बालिका को भगाने वाला युवक सेक्टर एक सी, शिमला कॉलोनी निवासी किशोर कुमार है.
21 सितंबर को किशोर ने शिमला कॉलोनी की एक 16 वर्षीय बालिका को बहला–फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था. बालिका सेक्टर तीन सी एक आवास में नौकरानी का काम करती है. उक्त आवास के मालिक फिलहाल बाहर हैं.
पुलिस ने रविवार को उक्त आवास में छापामारी कर बालिका व किशोर को बरामद कर लिया. बालिका के अपने आवास से भाग जाने के बाद उसके पिता ने बीएस सिटी थाना में अपहरण का एफआइआर दर्ज करायी थी.