18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-80 पर महाजाम समाप्त

लखीसराय : मोकामा–मुंगेर एनएच-80 पर 37 घंटे तक लगा महाजाम रविवार को समाप्त हो गया. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीआइजी सुधांशु कुमार, एसपी राजीव कुमार मिश्र ने वाहन मालिकों को उचित मुआवजा दिये जाने की बात कह कर जाम हटवाया. शुक्रवार की रात कवैया थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास सड़क हादसे में पति–पत्नी की […]

लखीसराय : मोकामामुंगेर एनएच-80 पर 37 घंटे तक लगा महाजाम रविवार को समाप्त हो गया. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीआइजी सुधांशु कुमार, एसपी राजीव कुमार मिश्र ने वाहन मालिकों को उचित मुआवजा दिये जाने की बात कह कर जाम हटवाया.

शुक्रवार की रात कवैया थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास सड़क हादसे में पतिपत्नी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 25 ट्रकों में आग लगा दी थी. उसके विरोध में विद्यापीठ चौक पर ट्रक मालिकों ने गाड़ी क्षति के मुआवजे को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया था.

ट्रक ऐसोसिएशन संघ के संजय सिंह, मंटू नटराज, भोला सिंह, रामानंद सिंह, मुकेश सिंह, राजेश सिंह, मुरारी सिंह, मोहन कुमार, अरुण कुमार, कौशल कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, सुरेश प्रसाद गुप्ता सहित अन्य वाहन मालिकों ने बताया कि स्थानीय सांसद ललन सिंह की पहल पर जाम हटाया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त ट्रकों का अगर मुआवजा नहीं मिलता है, तो फिर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें