10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई में शॉर्टकट नहीं अपनायें

भागलपुर: कक्षा में छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने और पढ़ाई के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में रविवार को अभिभावक मिलन दिवस मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि कॉलेज में नामांकन कराने के बाद ज्यादातर छात्र कक्षा से गायब रहते हैं. कॉलेज की पढ़ाई […]

भागलपुर: कक्षा में छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने और पढ़ाई के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में रविवार को अभिभावक मिलन दिवस मनाया गया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने कहा कि कॉलेज में नामांकन कराने के बाद ज्यादातर छात्र कक्षा से गायब रहते हैं.

कॉलेज की पढ़ाई को छोड़ कोचिंग की ओर भाग रहे हैं. लेकिन उन्हें वहां बेसिक जानकारी नहीं मिलती है. पढ़ाई के क्षेत्र में शॉट कट अपनाने से छात्रों को आगे की पढ़ाई में दिक्कत पैदा होगी. डॉ जॉन ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को सामान्य पढ़ाई के साथ -साथ तकनीकी पढ़ाई भी कराये. घर से कॉलेज के लिए बच्चे निकलते है, तो उनसे जरूर जानकारी लें कि कक्षा कितने बजे से लेंगे.

कभी -कभी अभिभावक को पता नहीं होता है कि उनके बच्चे कॉलेज जाने के नाम पर गलत जगह पर जा रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को घर में अच्छा संस्कार दें. तभी वे नेक इनसान बन कर समाज व देश के लिए काम कर पायेंगे. सीनेट सदस्य राम गोपाल पोद्दार ने कहा कि छात्र ड्रेस व समय से कॉलेज आये. उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कहा कि हर दो माह में कॉलेज में विशेष कक्षा का आयोजन करें. इससे छात्रों का कोचिंग के प्रति रुझान घटेगा. डॉ एके दत्ता ने कहा कि वर्तमान में छात्र शॉट कट का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं. लेकिन ऐसे छात्र भविष्य में कामयाब नहीं होते हैं. कामयाबी तभी मिलेगी जब छात्रों को बेसिक जानकारी होगी. डॉ सीए दास ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति कक्षा में घटती जा रही है. इसके लिए अभिभावक घरों में बच्चों में कॉलेज जाने के प्रति भाव पैदा करे. मंच संचालन डॉ बृज भूषण तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें