स्थानांतरित पुलिसकर्मी टुंडी से लौटने को बेचैन
धनबाद: ट्रैफिक में थे तो ठीक-ठाक थे. धूप-जाड़ा, बरसात में भी डय़ूटी करते थे. लेकिन उग्रावद प्रभावित बेगनरिया पुलिस पिकेट या टुंडी थाना में पदस्थापित होते ही बीमार पड़ने लगे हैं. ये हाल है धनबाद पुलिस के कांस्टेबलों का. दो दर्जन पुलिस कांस्टेबलों ने एसपी को आवेदन देकर पिकेट से हटाने का आग्रह किया है. कई ने खुद की गिरती सेहत तो कई ने पत्नी या बच्चे की बीमारी को आधार बनाया है. इनमें सभी वैसे हैं जो महीने भर पहले ही ट्रैफिक से हटा कर पिकेट व टुंडी थाना में भेजे गये हैं.
क्या है मामला : एसपी अनूप टी मैथ्यू ने ट्रैफिक में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. सूची के अनुसार ऊपर से 60 से अधिक वैसे पुलिसकर्मियों को बेगनरिया पिकेट व टुंडी थाना भेजा गया है. ट्रैफिक में नये तरीके से चयन हुआ है. जो कभी ट्रैफिक में नहीं रहे थे, जिनकी सेवा पांच वर्ष या उससे ज्यादा हो गयी है, वैसे पुलिसकर्मियों का ही इस बार चयन हुआ है. साधारण बल के पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक में नहीं लिया गया है. पूर्व में ट्रैफिक में साधारण बल के पुलिसकर्मियों की भी पोस्टिंग होती रही है. आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक माने जानेवाला ट्रैफिक में हर कोई आना चाहता है. लेकिन इस बार उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.