नयी दिल्ली : अगले लोकसभा चुनाव से पहले अक्तूबर में गैर कांग्रेस तथा गैर भाजपा दलों की राष्ट्रीय बैठक आयोजित करने की योजना के बीच तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज जदयू अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की.
नायडू के साथ बैठक के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इसके बारे में शरद ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही माकपा महासचिव प्रकाश करात ने जदयू अध्यक्ष से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि इनकी बैठक के दौरान धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक मंच पर लाने की योजना पर चर्चा की गई.
सूत्रों ने कहा कि ऐसे दल जो न तो राजग और न ही संप्रग का हिस्सा है, उनमें से अधिक से अधिक संख्या में दलों को एक साथ लाने और अगले महीने राष्ट्रीय बैठक बुलाने की योजना है.