मुंबई : बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर अपनी डिजाइनर बहन रिया के साथ मिलकर अपने डिजाइन किए हुए परिधान की रेंज लाएंगी. अपने खास अंदाज और फेशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली रांझणा की अदाकारा अपनी पीढी में पहली कलाकार हैं जो ड्रेस डिजाइनिंग के क्षेत्र में पदार्पण करने जा रही हैं.
एक सूत्र ने कहा, यह डिजाइन बहुत स्टाइलिश और क्लासिक हैं. वह उस तरह के परिधान ला रही हैं जो हर कोई पहन सके. इंडस्टरी में सोनम को काफी फैशनेबल माना जाता है. फैशन डिजाइनर रिया अपने पिता अनिल कपूर और सोनम को विभिन्न अवसरों के लिए सजने संवरने के नुस्खे देती रहती हैं.