14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग को वैलिड आइ कार्ड जरूरी

जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव मंगलवार (24 सितंबर) को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में होगा. छह पदाधिकारियों और 23 सदस्यों को चुनने के लिए 1199 मतदाता इसमें हिस्सा लेंगे. दोपहर एक से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पांच बजे से मतों की गिनती होगी. चुनाव पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों व समर्थकों […]

जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव मंगलवार (24 सितंबर) को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में होगा. छह पदाधिकारियों और 23 सदस्यों को चुनने के लिए 1199 मतदाता इसमें हिस्सा लेंगे. दोपहर एक से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पांच बजे से मतों की गिनती होगी. चुनाव पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों व समर्थकों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया है कि वैलिड फोटो पहचान पत्र के बिना किसी को मतदान का अधिकार नहीं दिया जायेगा. इसमें चेंबर के पहचान पत्र, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूनिक आइडी कार्ड को मान्यता दी गयी है.

चेंबर की पूर्व कमेटी द्वारा जो सर्टिफाइड मतदाता सूची मिली है, उसी आधार पर चुनाव कराया जायेगा. इसमें जिसका नाम नहीं होगा, उसे इंटरटेन नहीं किया जायेगा. मतदाताओं को चुनाव कमेटी की ओर से स्केच पेन दी जायेगी. उसी का इस्तेमाल प्रत्याशी को वोट देने के लिए टिक-सही के रूप में करना है.

किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करने पर वोट को खारिज-अमान्य घोषित कर दिया जायेगा. शनिवार को चुनाव पदाधिकारियों ने दोनों गुटों की बैठक बुलायी, जिसमें काफी सुझाव आये. चुनाव पदाधिकारियों के रूप में गोपाल हरलालका, पी सेन, पीएल गौतम भी मौजूद थे. मतदान के दौरान दोनों गुटों की ओर से एक-एक प्रतिनिधि को मतदाता की पहचान के लिए चुनाव कमेटी में शामिल करने की बात कमेटी ने की. प्रत्याशियों ने सात-सात ऑफिस बियरर को शामिल करने को कहा. इस पर कमेटी स्वत: फैसला लेगी. चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया किन्हीं कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें