जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशित रोजगार नियोजनालय परिसर समेत वहां की सड़क पर शनिवार की सुबह बेरोजगारी का आलम दिखा. करीब 14-15 हजार युवक नियोजनालय परिसर में शनिवार से आरंभ रोजगार मेला में रोजगार तलाशने पहुंचे थे. नियोजनालय परिसर से सड़क तक जाम की स्थिति रही, इसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग लेना पड़ा. मेले में कुल 32 कंपनी व संस्थानों ने हिस्सा लिया. सभी को एक-एक स्टॉल मुहैया कराया गया था. सुबह से दोपहर बाद तक हर स्टॉल पर लंबी कतार लगी रही.
वहीं हर नजर परिसर में लगे सूचना पट पर दौड़ती व अपने योग्य रिक्तियां तलाशती रहीं. मेले में गैर तकनीकी पदों के लिए साक्षात्कार के बाद चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर दे दिया गया, वहीं तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बाद शॉर्ट लिस्ट किया गया है. शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की तकनीकी दक्षता की जांच के बाद उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा.
अभ्यर्थी ने किया उदघाटन
मेले का विधिवत उदघाटन अभ्यर्थियों में से एक संजय खलखो ने किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित मजदूर नेता विजय खान, एके पांडेय, सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा, उप श्रमायुक्त श्यामसुंदर पाठक, डिप्टी चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्र, चाईबासा के नियोजन पदाधिकारी महेश्वर शर्मा, पालू निशिकांत मिश्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे. विजय खान ने कहा कि राज्य का उद्धार तभी संभव है, जब अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मिले. इसमें नियोजनालय द्वारा पिछले पांच वर्ष से रोजगार मेला का लगातार आयोजन एक सराहनीय प्रयास है.