सिलीगुड़ी: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के राधाबाड़ी कैंप में आयोजित इंटर फ्रंटियर कबड्डी चैंपियनशीप के फाइनल मुकाबले में उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने गुजरात फ्रंटियर को 10 अंकों से पराजित कर के चैंपियनशीप अपने नाम कर लिया.
उक्त चैंपियनशीप में बीएसएफ के सभी 12 फ्रंटियरों ने भाग लिया था. चैंपियनशिप पिछले 15 दिनों से चल रहा था.
विजयी टीम को ट्रॉफी उत्तर बंगाल बीएसएफ के आइजी एसके सूद ने दिया. इस अवसर पर श्री सूद ने कहा कि जवानों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही जरुरी हैं. खेल-कूद से मनुष्य का शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं. इस अवसर पर सिलीगुड़ी बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय के डीआइजी एमएस चौहान के अलावा और भी कई अधिकारी उपस्थित थे.