बानो (सिमडेगा) : हाटिंगहोड़े से बांकी जा रहे बाइक सवार दो स्कूली छात्रों बेड़ाइरगी निवासी विजय कंडुलना (16) व देवनीश टोपनो (17) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दोनों बांकी उच्च विद्यालय के छात्र थे.
शनिवार को बानो थाना क्षेत्र के पाड़ो महुआटोली के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में दोनों शवों का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.