25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश एनआईसी की बैठक में उठायेंगे मुजफ्फरनगर हिंसा की बात

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की घटना से पूरा देश चिंतित है और इस बारे में हम अपनी बात राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) की बैठक में कहेंगे.दिल्ली यात्रा के बाद आज यहां लौटे नीतीश ने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की घटना से पूरा देश चिंतित है और इस बारे में हम अपनी बात राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) की बैठक में कहेंगे.दिल्ली यात्रा के बाद आज यहां लौटे नीतीश ने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की घटना से पूरा देश चिंतित है और इस बारे में एनआईसी की बैठक में हम अपनी बात कहेंगे. उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न होने पर उसकी संयुक्त जिम्मेदारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की होती है. कहीं भी स्थिति बिगडने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को वहां पहुंचकर सुरक्षा प्रदान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों को मिल-जुलकर रहना चाहिए और अगर कोई विवाद उत्पन्न होता है तो इसका मिल-जुलकर समाधान निकालना चाहिए. दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री पी चिदम्बरम और कृषि मंत्री शरद पवार से मुलाकात कर बिहार के सूखाग्रस्त घोषित किए गए 33 जिलों की स्थिति से अवगत कराया और राहत कार्य के लिए केंद्र से 1200 करोड़ रुपये की सहायता की मांग की.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने बिहार में सूखे की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय टीम भेजने को कहा है जिसके अगले महीने आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें