17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति ईरानी ने की मोदी की प्रशंसा

टैम्पा (फ्लोरिडा): भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी कड़ी मेहनत और सुशासन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा है कि पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भारत के युवाओं को आकर्षित करने वाले हैं. स्मृति ने फ्लोरिडा के टैम्पा में भारतीय अमेरिकी युवाओं एवं महिलाओं के सम्मेलन में […]

टैम्पा (फ्लोरिडा): भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की उनकी कड़ी मेहनत और सुशासन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा है कि पार्टी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भारत के युवाओं को आकर्षित करने वाले हैं.

स्मृति ने फ्लोरिडा के टैम्पा में भारतीय अमेरिकी युवाओं एवं महिलाओं के सम्मेलन में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, हमारे पास अब प्रधानमंत्री पद के लिए एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि युवाओं को सबसे अधिक आकर्षित करने वाले व्यक्तियों में से एक हैं और उनका नाम नरेंद्र मोदी है.

ईरानी ने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) की ओर से आयोजित चर्चा में एक सवाल के उत्तर में कहा, मोदी आज देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह तथ्य कि आप में प्रतिभा है, आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं तब आपमें भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने की संभावना है. ईरानी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रद्युत बोरा के साथ दो दिवसीय ओएफबीजेपी के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टैम्पा में हैं.

इस सम्मेलन में पूरे देश से भाजपा के समर्थक इस बात पर विचार विमर्श करने के जुटे हैं कि भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के लोग किस तरह से भाजपा को अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में 270 से अधिक सीटें जिताने में मदद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें