13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बाइक चोरों ने खोले कई राज

धनबाद: गुरुवार को हीरापुर से गिरफ्तार तीन बाइक चोरों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं. चोरों ने कई साथियों का नाम व पता बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार गुरुवार को धनबाद थाना की पुलिस टीम ने जून माह में चोरी गयी बाइक के साथ जेसी मल्लिक रोड हीरापुर […]

धनबाद: गुरुवार को हीरापुर से गिरफ्तार तीन बाइक चोरों ने पूछताछ में कई राज खोले हैं. चोरों ने कई साथियों का नाम व पता बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार गुरुवार को धनबाद थाना की पुलिस टीम ने जून माह में चोरी गयी बाइक के साथ जेसी मल्लिक रोड हीरापुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

बाइक जून माह में जेसी मल्लिक से ही चोरी हुई थी. वहां के पप्पू पाठक बाइक की नंबर बदल ग्राहक खोज रहा था. हीरापुर हटिया मोड़ के गैराज का मिस्त्री शहाबुद्दीन व जेसी मल्लिक के एक पप्पू को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. चोरी की बाइक पप्पू पाठक अपने घर में छिपा कर रखा था. गैराज मिस्त्री व दूसरे पप्पू से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों जेल गये बाइक चोरों के बारे में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. जामताड़ा के बाइक चोरों से तीनों का संबंध है या नहीं, पता लगाया जा रहा है.

मोबाइल चोर जेल गया
धनबाद थाना की पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा संतोष मिश्र को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. बर्दमान निवासी संतोष पुराना बाजार में अपने भाई के साथ रहता था. संतोष ने बुधवार की रात लुबी सकरुलर रोड निवासी श्यामनंदन के घर से मोबाइल चोरी किया था. हिल कॉलोनी से चोरा गया मोबाइल भी संतोष के पास से पुलिस ने बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें