मुजफ्फरपुर: बैंक ग्राहकों को ठगने के लिए साइबर अपराधियों ने एक नया रास्ता अपना लिया है. इसके लिये अब वे टेली कॉल का सहारा लेने लगे हैं. कुछ इसी तरह की ठगी का शिकार हुए हैं शहर के युवक. पिछले दो दिन में दो युवकों ने टेली कॉल के जरिये ठगी की शिकायत एसबीआइ की मुख्य शाखा में की है.
ऐसी ही शिकायत लेकर ग्राहक विमलेश (काल्पनिक नाम) शुक्रवार को रेडक्रॉस शाखा में पहुंचे. उन्होंने मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र कुमार को बताया कि उनके मोबाइल पर गुरुवार को फोन आया कि वह एसबीआइ हेड ऑफिस से बोल रहे हैं. आपके कार्ड के नंबर की संख्या कितनी है, आप अपना एकाउंट नंबर व कार्ड नंबर बताएं.
ग्राहक ने कार्ड नंबर व एकाउंट नंबर बता दिया. इसके बाद एकाउंट से 5000 रुपये की पॉस मार्केटिंग कर ली गई. मुख्य प्रबंधक राघवेंद्र कुमार ने उन्हें पहले अपना कार्ड ब्लॉक करवाने व शाखा में शिकायत करने को कहा. ग्राहक का खाता एसबीआइ एडीबी शाखा में था, जहां उसने मौखिक शिकायत की है.