रांची: द एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीआइ), झारखंड चैप्टर का राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में सुबह आठ बजे से होगा. सेमिनार में झारखंड समेत देश के कई प्रसिद्ध चिकित्सक भाग लेंगे.
उक्त बातें शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरके झा ने कही. उन्होंने कहा कि निमहास के डॉ उदय, कोलकाता से डॉ एसएस नंदी, डॉ अर्पणा जायसवाल, डॉ विशाल रस्तोगी, डॉ शिव कुमार एवं डॉ आर प्रसाद भी शामिल होंगे. सेमिनार में मेडिकल साइंस में हो रहे नये अनुसंधान और तकनीक का आदान-प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव डॉ उमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ एके वर्मा सहित कई चिकित्सक लगे हुए हैं.