सिलीगुड़ी: शहर के वार्ड नंबर 46 स्थित प्रफुल्ल नगर में नाले नहीं होने की वजह से गंदा पानी का जमाव हो रहा हैं. ऐसी स्थिति की वजह से इलाके में 15 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. इनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है. सालों से विधायक व मेयर के यहां गुहार लगाया जा रहा है कि इस हालात में इलाके की समस्या पर गौर करें. पर, कोई सुनने वाला नहीं है. उक्त बातें प्रफुल्ल नगर नागरिक समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कही हैं.
वह शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से रू-ब-रू थे. उन्होंने कहा कि 2011 से इलाके की समस्या को लेकर अधिकारियों को रू-ब-रू कराया जा रहा है. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही हैं. बारिश होने पर तो लोगों के घरों में पानी घुस रहा हैं. गंदगी की वजह से इलाके में मच्छरों की तादात भी बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं.
सड़क पर गंदे पानी की जमाव की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं. जो भी है बस आश्वासन ही दे रहा हैं. ऐसे में इलाके की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही हैं. यदि नगर निगम व विधायक की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो नागरिक समिति की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर समिति के सचिव प्रनेश देवनाथ के अलावा और भी कई समिति के सदस्य उपस्थित थे.