21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों ने किया प्रदर्शन

छपरा (सारण): बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने के खिलाफ शुक्रवार को भटवलिया के ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और इसकी जांच कराने की मांग की. जलालपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत, कोपा के भटवलिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोंधी नदी के आवेरफ्लो करने से करीब 15 दिनों तक […]

छपरा (सारण): बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने के खिलाफ शुक्रवार को भटवलिया के ग्रामीणों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और इसकी जांच कराने की मांग की. जलालपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत, कोपा के भटवलिया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोंधी नदी के आवेरफ्लो करने से करीब 15 दिनों तक पूरा गांव बाढ़ में डूबा रहा. लाखों रुपये की फसल नष्ट हो गयी. इस वजह से पूरे गांव के लोग भुखमरी के शिकार है. ब्रrाभट्ट जाति से आनेवाले इस गांव के लोगों ने न केवल बाढ़ राहत वितरण में अनियमितता की शिकायत की है, बल्कि प्रशासन पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाये जाने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि पड़ोसी प्रखंड रिविलगंज की खैरवार पंचायत के सभी ग्रामीणों को राहत सामग्री व नकद दी गयी है. भटवलिया के ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ के दौरान कोई कर्मचारी पदाधिकारी गांव में नहीं आया. अब मनमाने ढंग से सूची बना कर यहां से 15 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय में राहत सामग्री बांटी जा रही है. बाढ़पीड़ितों ने कहा कि इस मामले की शीघ्र जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये और बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री व नकद का वितरण किया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व संतना देवी, मो. रसीद, मनोज सिंह, रुमेन शर्मा, रणजीत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रुद्रनारायण शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें