मोहाली: जेपी डुमिनी के धैर्यपूर्ण अर्धशतक और डेरेन सैमी के साथ उनकी उम्दा साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चैम्पियन्स लीग के अंतिम क्वालीफायर मैच में आज यहां पांच विकेट पर 143 रन बनाए.
दोनों टीमों पहले ही मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना चुकी हैं जिससे यह मैच महज औपचारिकता है. डुमिनी ने 38 गेंद की अपनी नाबाद पारी में सात चौकों की मदद से 57 रन बनाने के अलावा सैमी (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 6 . 2 ओवर में 58 रन की अटूट साङोदारी की जब टीम 14वें ओवर में 85 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. दोनों ने अंतिम छह ओवर में 57 रन जुटाए.
वोल्ट्स की ओर से नाथन मैकुलम ने 23 जबकि निक बियर्ड ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. ओटागो के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके भाई नाथन मैकुलम ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन (12) और पार्थिव पटेल (12) को पहले पांच ओवरों में ही पवेलियन भेज दिया.
पिछले दो मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले धवन और पटेल दोनों नाकाम रहे. पार्थिव आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने तेज गेंदबाज नील वैगनर पर दो चौके मारे लेकिन नाथन की सीधी गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. धवन ने नाथन पर छक्का जड़ा लेकिन इस आफ स्पिनर के अगले ओवर में रेयान टेन डोएशे को मिड आन पर आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए. इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 25 रन था.