9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक ने संतुलित रुख अपनाया : मोंटेक

नयी दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कहा कि रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा से चिंताजनक मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि में नरमी से निपटने के प्रति संतुलित रवैया दिखता है.रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में दो साल के अंतराल के बाद अल्पकालिक रिण […]

नयी दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कहा कि रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा से चिंताजनक मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि में नरमी से निपटने के प्रति संतुलित रवैया दिखता है.रिजर्व बैंक ने आज मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में दो साल के अंतराल के बाद अल्पकालिक रिण दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी और बैंकों के लिए सीमांत स्थायी सुविधा घटाकर नकदी बढ़ाने का फैसला किया है.

अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा मुझे लगता है कि यह बहुत संतुलित समीक्षा है. उन्होंने (आरबीआई गवर्नर) ने जो किया है उससे नकदी बढ़ेगी और ऐसा संकेत मिलता है कि आरबीआई मुद्रास्फीति को कम करने के लिए चिंतित है. आपको दोनों संकेत देने की जरुरत है. यह सही है.

उन्होंने कहा अच्छे मानसून से निश्चित तौर पर मदद मिलेगी. ऐसा नहीं है कि मुद्रास्फीति फिलहाल सुकूनदेह स्तर पर है. कुल मिलाकर मैं कहना चाहूंगा कि हमें मुद्रास्फीति पर निगाह रखने की जरुरत है. मुझे नहीं लगता है कि हम यह मान लें कि मुद्रास्फीति की समस्या खत्म हो गई. अगले तीन या चार महीने में स्थिति बेहतर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें