17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओंकारेश्वर परियोजना का विशेष पैकेज लाभ लेने की समय-सीमा 30 सितम्बर हुई

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने ओंकारेश्वर परियोजना के लिये घोषित विशेष आर्थिक पैकेज लेने की समय-सीमा अंतिम बार बढ़ाकर आगामी 30 सितम्बर 2013 निर्धारित कर दी है. इस तिथि के बाद डूब प्रभावितों को लाभ नहीं मिल सकेगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा परियोजना से डूब प्रभावितों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज संबंधी […]

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने ओंकारेश्वर परियोजना के लिये घोषित विशेष आर्थिक पैकेज लेने की समय-सीमा अंतिम बार बढ़ाकर आगामी 30 सितम्बर 2013 निर्धारित कर दी है. इस तिथि के बाद डूब प्रभावितों को लाभ नहीं मिल सकेगा.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा परियोजना से डूब प्रभावितों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज संबंधी आदेश में पैकेज का लाभ लेने की समय-सीमा 15 जुलाई 2013 निर्धारित की गई थी. बाद में डूब प्रभावित परिवारों की मांग पर समय-सीमा में वृद्धि करते हए इसे 16 अगस्त 2013 तक बढ़ा दिया गया था.

उन्होने बताया कि विशेष पैकेज का लाभ लेने की अंतिम तिथि के संबंध में मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में अंतिम तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 8 सितम्बर 2013 कर दिया गया था. इसी संबंध में उच्च न्यायालय के नवीनतम आदेश के अनुसार राज्य शासन ने इस तिथि को बढ़ाते हुए 30 सितम्बर 2013 करने संबंधी आदेश जारी किया है.

राज्य शासन ने अब तक पुर्नवास पैकेज का लाभ न ले पाए, ओंकारेश्वर परियोजना के डूब प्रभावित परिवारों से अपील की है कि इस तिथि के पूर्व विशेष पैकेज का लाभ प्राप्त कर लें. इस तिथि के बाद वे पैकेज का लाभ लेने के अपात्र हो जायेगें. पैकेज का लाभ लेने की यह अवधि अंतिम बार निर्धारित की गई है. उच्च न्यायालय ने इस संबंध में जारी आदेश में भी स्पष्ट किया है कि पैकेज की तिथि बढ़ाने संबंधी मामले में यह उसका अंतिम हस्तक्षेप होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें