19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग और अभिनव हैं अलग तरह के निर्देशक

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म बेशरम को अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया है. रणबीर अभिनव के भाई अनुराग कश्यप की अगली फिल्म बॉम्बे वेलवेट‘ में भी काम कर रहे हैं.रणबीर ने कहा, "दोनों अलग तरह के निर्माता हैं. मैं अभिनव के साथ हास्य फिल्म ‘बेशरम‘ की है, जबकि अनुराग की ‘बॉम्बे वेलवेट‘ गंभीर विषय […]

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म बेशरम को अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया है. रणबीर अभिनव के भाई अनुराग कश्यप की अगली फिल्म बॉम्बे वेलवेट में भी काम कर रहे हैं.रणबीर ने कहा, "दोनों अलग तरह के निर्माता हैं. मैं अभिनव के साथ हास्य फिल्म बेशरमकी है, जबकि अनुराग की बॉम्बे वेलवेटगंभीर विषय पर आधारित है."बेशरममें रणबीर गली के चतुर लड़के की भूमिका में दिखेंगे जबकि बॉम्बे वेलवेटमें वह मुक्केबाज के तौर पर नजर आएंगे.

रणबीर ने बताया, "’बॉम्बे वेलवेटमें मैं गंभीर व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं. इसमें मैं मुक्केबाज की भूमिका में हूं. यह 1950 और 1960 के दशक की कहानी है. हमने बॉम्बे वेलवेटका 50 प्रतिशत शूटिंग कर ली है.श्रीलंका में भी हमने इसकी शूटिंग की है. यह दिलचस्प किरदार पर आधारित दिलचस्प फिल्म है." बॉम्बे वेलवेटमें अनुष्का शर्मा और करण जौहर भी दिखेंगे.

अपने किरदारों के साथ प्रयोग करके रणबीर खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुद को आजमा रहा हूं क्योंकि अगर आप प्रयास नहीं करते तो मजा नहीं आता.मैं अपनी छवि को तोड़ना और दर्शकों को अचंभित करना चाहता हूं. अभिनव साधारण फिल्म बनाना चाहते थे. अलग-अलग शैलियां करने के लिए मैंने फिर से प्रयोग किया है."

30 वर्षीय रणबीर ने कहा, "दर्शक मुझे तमाचा मार सकते हैं और कह सकते हैं कि बर्फीजैसी फिल्में करो, लेकिन अगर मैं कोशिश नहीं करूंगा तो इसे जानूंगा कैसे."20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतर रही बेशरममें रणबीर के माता-पिता यानी नीतू कपूर और ऋषि कपूर भी नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें