रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म बेशरम को अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया है. रणबीर अभिनव के भाई अनुराग कश्यप की अगली फिल्म बॉम्बे वेलवेट‘ में भी काम कर रहे हैं.रणबीर ने कहा, "दोनों अलग तरह के निर्माता हैं. मैं अभिनव के साथ हास्य फिल्म ‘बेशरम‘ की है, जबकि अनुराग की ‘बॉम्बे वेलवेट‘ गंभीर विषय पर आधारित है."‘बेशरम‘ में रणबीर गली के चतुर लड़के की भूमिका में दिखेंगे जबकि ‘बॉम्बे वेलवेट‘ में वह मुक्केबाज के तौर पर नजर आएंगे.
अपने किरदारों के साथ प्रयोग करके रणबीर खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं खुद को आजमा रहा हूं क्योंकि अगर आप प्रयास नहीं करते तो मजा नहीं आता.
30 वर्षीय रणबीर ने कहा, "दर्शक मुझे तमाचा मार सकते हैं और कह सकते हैं कि ‘बर्फी‘ जैसी फिल्में करो, लेकिन अगर मैं कोशिश नहीं करूंगा तो इसे जानूंगा कैसे."