जमशेदपुर: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि चांडिल डैम से आठ मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है. 4 मेगावाट बिजली उत्पादन का काम चल रहा है.
विद्युत उत्पादन के लिए चांडिल डैम बांध की ऊंचाई 185 मीटर करनी होगी. बांध की ऊंचाई 185 मीटर करने से कितने लोग प्रभावित होंगे, कितने लोग विस्थापित होंगे तथा कितने नये डूब क्षेत्र होंगे, यह चिन्हित किये जा रहे हैं, मंत्री ने कहा कि स्वर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी योजना है. इसके पूरा हो जाने पर क्षेत्र के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा.
उन्होंने कहा कि अभी 133 किमी क्षेत्र में इसके माध्यम से सिंचाई की सुविधा दी जा रही है.अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस योजना में पूर्व में क्या हुआ वह इस पर नहीं जाना चाहती. केंद्र सरकार से पैसा प्राप्त हुआ है और योजना के कार्य में तेजी आयी है.