गोड्डा : बिजली की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़क पर उतरे आक्रोशित लोगों ने शहर में घूम–घूम कर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया तथा दुकानों को बंद कराया.
इसकी शुरुआत बुधवार देर रात ही हो गयी थी. रात में गोढी मुहल्ले में बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मुहल्लेवासी देर रात से ही कारगिल चौक पर तंबू लगाकर धरना पर बैठे रहे.
सुबह होते ही लोगों की भीड़ बढ़ गयी. इधर, सड़क जाम से वाहनों की कतार कारगिल चौक से नगर थाना तक जा पहुंची. शहर के सभी मुख्य मार्गो में बड़े–बड़े वाहन फंसे रहे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यात्री बसों को भी रोक दिया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.