हंटरगंज : समाजसेवी सुधांशु सुमन ने गुरुवार को प्रखंड के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. उन्होंने दलकोमा, पांडेयपुरा, औरू गेरूआ, गोंसाइडीह, कुबा व जोरी का दौरा किया. ग्रामीणों ने उन्हें गांव की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने चतरा को अकाल जिला घोषित कराने की भी मांग की.
श्री सुमन ने ग्रामीणों की समस्या केंद्रीय मंत्रियों तक पहुंचा कर उसके समाधान कराने का आश्वासन दिया. श्री सुमन ने जोरी में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर जयहिंद पासवान, युगल किशोर प्रसाद, मंजय सिंह आदि शामिल थ़े.