थानों में नया रजिस्टर खोलने का निर्देश
बिहारशरीफ . पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार से गैरहाजिर रहनेवाले जिले के कई थानों के पुलिस अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बिहारशरीफ अनुमंडल के सरमेरा, सारे, सोहसराय, महिला थाना, दीपनगर थाना, हरनौत थाना, चेरो, गोखुलपुर तथा तेलमर थाना सहित हिलसा एवं राजगीर अनुमंडलों के कई थानों के पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगी गयी है. गुरुवार को संपन्न पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक डॉ जैन द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. उन्होंने जनता दरबार में हर थाने से एक पुलिस अधिकारी को मौजूद रहने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने हर थानों में एक नया रजिस्टर खोल कर नये आये मामलों को दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ हीं साथ संबंधित मामलों की 15 दिनों के भीतर छानबीन कर रिपोर्ट सौंपने की हिदायत भी अधिकारियों को दी. जवाबदेही पूरी नहीं करनेवाले आइओ पर दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक डॉ जैन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आम जनता से अच्छा व्यवहार करने, उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने तथा मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार पीड़ित व्यक्ति हीं पुलिस से सहयोग चाहता है. ऐसे में पुलिस का दायित्व बनता है कि वह बिना किसी भेदभाव के पीड़ित की सहायता करे. कभी-कभी मामला इसके उलटा भी हो सकता है, जिसकी गहराई से छानबीन कर मामले की तह में जाकर सच्चई को उजागर करना पुलिस का परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कोई भी निदरेष व्यक्ति पुलिस से प्रताड़ित न हो तथा दोषी व्यक्ति किसी भी सूरत में बच कर निकलने ना पाये. पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने आम जनता से अच्छा व्यवहार रखते हुए अपराधियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया. इस मौके पर सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष मौजूद थे.