नयी दिल्ली: आमतौर पर कार कंपनियां त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को छूट आदि की पेशकश करती हैं. लेकिन इस बार कुछ उलट होने जा रहा है. इस त्योहारी सीजन में नई कार के खरीदारों को अपनी जेब कुछ अधिक ढीली करनी होगी. हुंदै, जनरल मोटर्स ने रुपये के मूल्य में गिरावट तथा लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने वाहनों के दाम में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसी तरह टाटा मोटर्स ने अपने यात्री तथा वाणिज्यिक वाहनों के दाम एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारति सुजुकी अभी स्थिति का आकलन कर रही है.
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने कहा है कि वह अपने विभिन्न माडलों का दाम 1 अक्तूबर से 20,000 रुपये तक बढ़ाएगी. हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले पेश कार ग्रैंड आई-10 की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है. वहीं जनरल मोटर्स ने अपने सभी माडलों के दाम में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह इस साल में कंपनी की चौथी मूल्यवृद्धि होगी.
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने प्रेट्र से कहा, ‘‘कंपनी ने माडल (पेट्रोल या डीजल) के आधार पर अपने यात्री तथा वाणिज्यिक वाहनों के दामों में 1 से 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है.’’इससे पहले दिन में एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘हम 1 अक्तूबर से अपने सभी वाहनों के दाम में 4,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेंगे. हालांकि हाल में पेश की गयी हुंदै ग्रैंड में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले की शुरआती कीमत में यह कार पेश की है. ’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.