सिलीगुड़ी: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्वण जयंती के अवसर पर मंगलवार को शहर में एक विशाल रैली निकाली गयी. रैली का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से की गयी थी.
रैली का शुभारंभ सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य व निगम की मेयर गंगोत्री दत्ता ने हरी झंड़ी दिखा कर किया. नशामुक्ति रैली में युवक, महिलाएं, स्कूली बच्चें के अलावा और भी सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रैली पानीटंकी स्थित रामकृष्ण मैदान से शुरू हुई, जो सेवक रोड, हिलकार्ट रोड होते हुए सोमानी मिल कम्पाउंड स्थित तेरापंथ भवन में जा कर सम्पन्न हो गयी. वहीं पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें रैली में शामिल सही लोगों ने भाग लिया.
इस अवसर पर नशा छोड़ने के लिए शहरवासियों को संकल्प पत्र दिया गया. बतौर अतिथि पार्षद रुमा नाथ मौजूद रहीं. साथ ही तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवरतन पारख, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजु लुणावत, अनुव्रत समिति के अध्यक्ष मेघराज सेठिया, सुशील भंसाली, तेयुप सिलीगुड़ी के अध्यक्ष संदीप पारख, सचिव बच्छराज बोथरा एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र घोड़ावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.