जमशेदपुर: लौहनगरी समेत कोल्हान में रहने वाले ढ़ाई लाख दक्षिण भारतीय लोगों को रेलवे ने दुर्गापूजा-दीपावली के बहाने टाटानगर से विशाखापत्तनम के बीच सीधी ट्रेन चलाने का तोहफा दिया है.
पांच माह पूर्व उक्त रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने किया था. 22 सितंबर से चलने वाले इस साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन के लिए दपू रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें 15 कोच होंगे. पांच बोगी जनरल, पांच स्लीपर, दो थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी टू टायर, दो एसएलआर कोच .
10-10 ट्रीप चलेगी:22 सितंबर से 24 नवंबर तक विशाखापत्तनम से टाटानगर स्टेशन के बीच 10 ट्रिप और 23 सितंबर से 25 नवंबर तक टाटानगर से विशाखापत्तनम के बीच 10 ट्रिप ट्रेन चलेगी.