पटना: पेपर कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी व सर्वे में 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी मिली है. सोमवार व मंगलवार को आयकर विभाग ने विष्णु विशाल पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के सात ठिकानों पर सर्च एवं सर्वे किया. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी पटना, गीधा(आरा)व कोलकाता में हुई.
गीधा में पेपर प्लांट के साथ पेपर मिल कारोबारी अशोक बागड़िया, संजय मोदी व गणोश मोदी सहित अन्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के घरों पर भी सर्च किया गया. पटना में खाजेकलां एवं नयाटोला में भी जांच हुई. जांच में 69 लाख रुपये नकद, दो बैंक लॉकर व 100 से अधिक बैंक खाते जब्त किये गये हैं.
खर्च की इंट्री नहीं
आयकर सूत्रों ने बताया कि गीधा स्थित फैक्टरी में मिट्टी भराई सहित कई कार्य किये गये, लेकिन उस पर होने वाले खर्च की इंट्री लेजर बुक में नहीं हुई. साथ ही मेटेरियल को अपने गोदाम में नहीं रख कर आपूर्तिकर्ता के गोदाम में रखा जाता था, ताकि किसी प्रकार की जांच के दौरान बचा जा सके. आयकर सूत्रों की मानें तो बिहार स्थित पेपर कारोबार में कोलकाता स्थित कंपनियों के माध्यम से पैसा लगाया जा रहा था. जिसकी जांच हो रही है.