दुमका : मुख्यमंत्री बनने के बाद यूं तो हेमंत सोरेन दूसरी बार दुमका पहुंच रहे हैं, लेकिन संगठनात्मक दृष्टि से यह उनका पहला कार्यक्रम होगा. प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ–साथ मुख्यमंत्री सह पार्टी के उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन मिशन-2014 को लेकर कार्यकर्ताओं के विचारों को सुनेंगे तथा दिशा–निर्देश देंगे.
कार्यकर्ता सम्मेलन इंडोर स्टेडियम में होगा. अधिक भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए स्टेडियम के बाहर भी पंडाल बनाया गया है, जहां परदे पर कार्यकर्ता अपने नेताओं को देख–सुन पायेंगे.