मोहनिया (कैमूर) : थाना क्षेत्र के लुरपुरवां गांव में पति द्वारा पत्नी की जला कर हत्या करने व लाश को गायब कर देने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, लुरपुरवां गांव निवासी आशीष सिंह उर्फ राणा सिंह की शादी 2010 में भगवानपुर थाना क्षेत्र के अहिरपुर गांव की ममता देवी 28 वर्ष से हुई थी. पिछले कुछ दिनों से पति–पत्नी में विवाद चल रहा था.
मृतका के पिता राम सकल सिंह ने अपनी बेटी की हत्या करने व लाश गायब को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी बेटी को काफी दिनों से दहेज के लिए ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर उनकी बेटी को जला कर मार डाला गया व लाश गायब कर दी गयी. इस मामले में मृतका के पति को नामजद आरोपित बनाया गया है.