जामताड़ा : बिजली की अनियमित आपूर्ति व्यवस्था से नाराज लोगों ने आजसू पार्टी के नेतृत्व में बिजली कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिला सदस्यता प्रभारी राजेश महतो ने कहा कि जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था तीन माह से पूरी तरह से चरमरा गयी है.
इसमें सुधार लाने की मांग को लेकर पार्टी धरना दे रही है. कहा कि बिजली घंटों नहीं रहने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
व्यवसायी व घरेलू काम काज प्रभावित हो रहे हैं. आजसू कार्यकर्ता ने समस्या के निदान को लेकर एक मांग पत्र कार्यपालक अभियंता को सौंपा. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया.
कार्यपालक अभियंता ने दिया आश्वासन
कार्यपालक अभियंता गणोश चौधरी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जामताड़ा सब स्टेशन में पांच एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर जल्द लगेगा. जिले के खराब पड़े दर्जनों ट्रांसफॉर्मर को बदलने का कार्य किया जा रहा है.
जिले में जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरूस्त होगी. मौके पर जामताड़ा प्रखंड सदस्यता प्रभारी प्रदीप मंडल, विनय सिंह, सिंटु सिंह, मुख्तार आलम, गौर मंडल, शराफत अंसारी, शोहराब अंसारी, सपन मंडल, अख्तर अंसारी, शिराज अंसारी, सुरेश महतो, छोटन चक्रवर्ती, राजकुमार तुरी, राजेश यादव, समशेर अंसारी, उतम मंडल, सत्तार अंसारी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.