हाजीपुर: एक साथ गंगाब्रिज और नगर थाना क्षेत्रों में एक युवती समेत दो महिलाओं के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. दोनों शवों में से एक शव की पहचान कर ली गयी है. पहली घटना में गंगाब्रिज थाने के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 18 के समीप तेरसिया गांव से एक पुलिस ने एक 16 वर्षीया युवती का शव बरामद किया. युवती की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. संभावना जतायी जा रही है कि युवती की किसी ने पहले हत्या कर दी एवं बाद में उसे सेतु से नीचे फेंक दिया. हालांकि इस मामले में गंगा ब्रिज की पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है,क्योंकि युवती के शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं पाया गया है. युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. युवती के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया . पुलिस युवती के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, इसी तरह के एक अन्य मामले में नगर थाने की पुलिस भी हलकान रही. जौहरी बाजार के समीप रेलवे लाइन से उत्तर तरफ हत्या कर फेंके गये एक अधेड़ उम्र की महिला के शव को नगर पुलिस ने बरामद किया. शव की बरामदगी के बाद रेलवे लाइन से सटे मुहल्लों में सनसनी फैल गयी.
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी. बाद में मृतका की पहचान किरण देवी के रूप में हुई. वह सोनपुर के शिक्षक कॉलोनी के रहने वाले चंदेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी बतायी गयी है. किरण देवी की मौत कैसे और क्यों हुई ,पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है.