बेगूसराय (सदर): बेगूसराय प्रखंड में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने महादलित रेडियो वितरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारी महादलित परिवारों को मिले और लोग योजनाओं के प्रति सचेत रहें. इस अवसर पर सदर प्रखंड के बीडीओ सुरेश राम, नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, डीडीसीपी के सिन्हा, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सीओ राम अगार ठाकुर, प्रमुख रीता सिंह सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. महादलित परिवारों के बीच रेडियो का वितरण किया गया. इस योजना में संतोष और फिलिप्स कंपनी का रेडियो दिया जा रहा है. तेघड़ा संवाददाता के अनुसार, महादलित मिशन रेडियो वितरण योजना के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगा कर महादलित परिवारों के बीच रेडियो वितरण किया गया. कल्याण पदाधिकारी साकेत बिहारी ने बताया कि करीब 1000 परिवार के बीच संतोष व फिलिप्स कंपनी का रेडियो बैटरी सहित वितरण किया गया. इस अवसर पर पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, पूर्व कृषि पदाधिकारी रामदेव पासवान उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित महादलित परिवारों के सदस्य रेडियो पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. रेडियो लेते ही लोगों ने गाना बजा कर खुशी का इजहार किया.
बीच में ही रुका कार्यक्रम
तेघड़ा . बुधवार को प्रखंड कार्यालय में पंससों की बैठक बुलायी गयी थी. इससे पूर्व ही वहां रेडियो वितरण चल रहा था. इसे लेकर पंससों में नाराजगी देखी गयी कि एक तरफ बैठक भी रखी जाती है वहीं दूसरी तरफ रेडियो वितरण का कार्यक्रम भी रख दिया जाता है. पंससों ने यह जानकारी चाही कि किसके आदेश से यहां वितरण का कार्य रखा गया. पंससों के आक्रोश को लेकर कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.