कडप्पा (आंध्र प्रदेश) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री आर. राजगोपाल रेड्डी का कल रात दो बजे तिरुपति के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. सोमवार से ही हृदय संबंधी समस्या से ग्रस्त रेड्डी को श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल (एसवीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी ने कल रात दो बजे अंतिम सांस ली. वह 85 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री है. 20 अक्तूबर 1933 में जन्मे रेड्डी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1962 में राजनीति में आए. उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1967 में जीता. वह लाक्किरेडयपल्ली विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे. कांग्रेस, जनता पार्टी और तेलगू देशम पार्टी से जुड़े रहे रेड्डी पीवी नरसिम्हा राव और एनटी रामा राव के मुख्यमंत्री काल में आंध्र प्रदेश के मंत्री भी रहे.